OPPO A1X 5G हुआ लॉन्च, 5000MAh के साथ एक Best स्मार्टफोन होने वाला है |
HIGHLIGHIS
- ये स्मार्टफोन 31 मार्च को होगा लॉन्च |
- इस नए स्मार्टफोन में 5000MAh की बैटरी दी गयी है |
- OPPO के इस फोन की कीमत आपके बजट में है |
स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD है। स्क्रीन 1612 x 720 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। फ्रंट कैमरे के लिए फोन के टॉप सेंटर में वॉटरड्रॉप नॉच भी है। फोन 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट है। दोस्तों अगर आप OPPO का एक बेस्ट 5G स्मार्टफोन 20000 हजर की रेंज में तलाश रहे है
तो आज आप की तलाश ख़तम हुई क्योकि दोस्तों OPPO अभी अपना न्यू स्मार्ट फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है OPPO A1X जो की एक बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है | और आज हम बात करने वाले है इसी स्मार्टफोन OPPO A1X 5G के बारे में ये फोन 31 मार्च 2023 को लॉन्च होगा इस फोन में कम्पनी ने काफी कमाल के फीचर दिए है और इस बार OPPO कम्पनी ने A सिरीज़ के स्मार्ट फोन पर काफी ज्यादा काम किया है इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के पुरे Specification के बारे में बतायंगे तो इस आर्टिकल में आप अंत तक जरुर बने रहियेगा |
OPPO कम्पनी ने इससे पहले भी काफी अच्छे फोन लॉन्च किए जिनमे कमल के फीचर्स देखने को मिलते है अब OPPO अपने A सीरिज का न्यू स्मार्ट फोन को लॉन्च करने जा रही है ब्रांड ने सोसल मिडिया पर इसके टीजर शेयर किए है बहुत टाइम से OPPO अपने इस फोन को 31 मार्च को लॉन्च करने की सोच ली है और अगर हम इस स्मार्ट फोन की खासियत के बारे में बात करे तो इस स्मार्ट फोन में आपको बैक में आपको 13MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | और इस स्मार्टफोन बैटरी बैकअप 5000 MAh का दिया गया है
OPPO A1X 5G
OPPO कम्पनी ने अभी 31 मार्च को अपना न्यू स्मार्टफोन मर्केर्ट में लॉन्च करने की बात कही है जिसका प्राइस रेंज अभी 16,999 रूपये रखा गया है ये OPPO का ये स्मार्ट फोन एक बेस्ट फोन होने वाला है क्यों की इस स्मार्ट फोन में काफी कामके फीचर भी दिए गए है जो की इस प्राइस रेंज के किसी भी स्मार्ट फोन में देखने को नही मिलते है
OPPO A1X की कुछ बेसिक जानकारी
OPPO के स्मार्ट फोन भारत में काफी लम्बे टाइम से डिमांड पर रहते हुए आय है क्योकि OPPO के फ़ोनों को काफी लोग चलाना पसन्द करते है OPPO कम्पनी अपने फ़ोनों में टाइम टाइम पर बेहतरीन से बहतरीन अपडेट ले कर आती रहती है |
और ये फोन उन लोगो के लिए एक बेस्ट फोन होगा जो 20000 से निचे के बजट में फोन लेना कहते है | OPPO के स्मार्ट फोन जब भी india में लॉन्च होते है तो काफी लोग इसके फोन को खरीदना पसन्द करते है कभी कभी तो फोन लॉन्च होते ही आउट ऑफ स्टोक हो जाते है क्योकि OPPO के फोन बैटरी और कैमरे के मामले में भी काफी अच्छा पर्फोम करते है | और इस फोन को ज्यादा से ज्यादा लोग चलाना पसन्द करते है |
OPPO A1X के Specification
दोस्तों अगर हम OPPO A1X के Specification के बारे में बात करे तो इस स्मार्ट फोन में OPPO कम्पनी ने इस स्मार्ट फोन में OPPO A1x 5G फोन 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की Full HD + LCD Display पर लॉन्च किया गया है और इस फोन में आपको 90Hz का रेफ्रेसरेट देखने को मिलेगा है और इस डिस्प्ले के साथ आपको Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट मिलता है हलाकि कम्पनी ने इस फोन में प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 का दिया गया है |
इस फोन में आप को सिक्योर्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर मिलता है |
OPPO A1X 5G की कैमरा क्वालटी और बैटरी बैकअप
अगर हम इस स्मार्ट फोन के कैमरे की की बात करे तो आपको इसमे ट्रपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 13MP, और अल्ट्रावाईड कैमरा 2MP का दिया गया है
इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसका फ्रंट कैमरा 8MP का देखने को मिलता और फोन की बैटरी की बात की जाय तो इसमे आपको 5000 MAh का बैटरी बैकअप मिलता है जप सपोर्ट करता है 10W का चार्ज़र को इसके पोर्ट की बात करे तो ये टाइप C पोर्ट को सपोर्ट करता है |
OPPO A1X 5G Price In India
OPPO A1X 5G स्मार्ट फोन 31 मार्च में लॉन्च किए जा रहे है ये फोन दो मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया जायगा जिसमे पहला 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है जिसका प्राइस 16,700 रूपये है और दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है जिसका प्राइस 19,000 रूपये राखा गया है
Specification
- डिस्प्ले – 6.56 इंच की Full HD + LCD Display
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 700
- रियर कैमरा – 13MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा – 8MP
- बैटरी – 5000MAh
- चार्ज़र – 10W
OPPO A1X 5G से जुड़े FAQ
- OPPO A1X 5G मोबाइल की कीमत क्या है?
Ans- भारत में OPPO A1X 5G की कीमत होने की उम्मीद हैरु. 19,000.OPPO A1X 5G 31 मार्च 2023 को शुरू होने की उम्मीद है।
Note– दोस्तों उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपको काफी हद तक पसन्द आया होगा अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया तो आप लोग इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना दोस्तों अगर आपके मन में OPPO A1X 5G से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट की मदद से पूछ सकते है |