HIGHLIGHIS
- Asus Rog Phone 7 सिरीज़ भारत में लॉन्च |
- इस फोन में 165Hz का रेफ्रेसरेट दिया गया है |
- Asus Rog Phone 7 के दो मोडल भारत में लॉन्च हुए है |
टेक कम्पनी ने अपना लेटस्ट स्मार्ट फोन Asus Rog Phone 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है RGO का मतल है Republic Of Gamers इससे यह पता चलता है की ये फोनो सिर्फ गेमिंग के लिए बनाया गया है इन फोनो में कुलिंग पैड और हैवी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है ये दुनिया का सबसे तगड़ा गेमिंग फोन है |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है Asus Rog Phone 7 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन जिसकी स्टारटिंग प्राइस 74,999 रूपये रखा गया है |
अगर दोस्तों आप भी एक बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के तलाश में है तो आज आप की तलाश ख़तम हुई क्योकि दोस्तों इस आर्टिकल में हम Asus Rog Phone 7 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बतायंगे जिसमे आपको कैमरा, बैटरी, हैवी प्रोसेसर, कुलिंग सिस्टम और भी अन्य फीचर्स देखने को मीलेंगे ये फोन भारत में पेश कर दिया गया है | चलिए इस फोन के पुरे Specification के बारे में आपको बताते है तो लास्ट तक जरुर बने रहिएगा |
Asus Rog Phone 7
Asus कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करदिया है जिसका स्टारटिंग प्राइस 74,999 रूपये रखा गया है | भले ही ये स्मार्टफोन महंगा है लेकिन I इस स्मार्ट फोन में कम्पनी ने काफी कमाल के फीचर भी दिए है जो की इस प्राइस रेंज के किसी भी स्मार्ट फोन में देखने को नही मिलते है
Asus Rog Phone 7 के Specification
दोस्तों अगर हम Asus Rog Phone 7 के Specification के बारे में बात करे तो इस स्मार्ट फोन में Asus कम्पनी ने 2412 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी Full HD + Amoled Display दी गयी है | जिसमे आपको 165Hz का रेफ्रेसरेट देखने को मिलेगा | और इसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स ऑफर करता है और इतना ही नही इस फोन में आपको 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज देखने को मिलता है हलाकि कम्पनी ने इस फोन में Qualcomm Sanpdragon 8 Gen 2 एक तगड़ा प्रोसेसर दिया है | इस फोन में स्क्योर्टी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है |
Asus Rog Phone 7 की कैमरा क्वालटी और बैटरी बैकअप
Asus Rog Phone 7 अगर आप को लगता ह की ये एक गेमिंग फोन है तो इसमे कैमरा ज्यादा अच्छा देखने को नही मिलेगा तो ऐसा कुछ नही है इस फोन में ट्रपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का (OIS) मेन कैमरा 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP माइक्रो कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमे 16MP का कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन में 6000 MAh की बैटरी दी गयी है जसे चार्ज करने के लिए 65W का चार्ज़र दिया गया है |
Asus Rog Phone 7 Price In India
Asus Rog Phone 7 ये फोन भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमे से पहला 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 74,999 रूपये है और दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले की कीमत 99,999 रूपये है
Specification
- डिस्प्ले – 6.78 इंच की बड़ी Full HD + Amoled Display
- प्रोसेसर – Qualcomm Sanpdragon 8 Gen 2
- रियर कैमरा – 50MP + 13MP + 5MP
- सेल्फी कैमरा – 16MP
- बैटरी – 6000MAh
- चार्ज़